जहां बॉलीवुड में हॉटनेस क्वीन्स की लंबी लिस्ट है. वहीं टीवी की हसीनाएं भी कुछ कम नहीं है. अब, 'कसौटी जिंदगी की' (kasauti zindagi ki) की शेव्ता तिवारी (Shweta Tiwari) को ही ले लीजिए. श्वेता जितनी अच्छी एक्ट्रेस है उतनी ही फिट और हॉट भी है. लेकिन, वहीं बात अगर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) कि की जाए तो वो फैशन के मामले में श्वेता से भी दो कदम आगे है.
#PalakTiwari #PalakPhotoshoot #PalakHot